मनीष का आरोप, अरविंद को खत्म करना चाहते हैं योगेंद्र

Uncategorized

MANIS SHISODIYA 1नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताजा मामला अरविंद केजरीवाल बनाम योगेंद्र यादव का है। पार्टी के दो बड़े नेताओं के रिश्तों की कड़वाहट का खुलासा हुआ है मनीष सिसोदिया की चिट्ठी से। मनीष ने ये चिट्ठी योगेंद्र यादव को लिखी है। मनीष ने लगभग लताड़ लगाने वाले अंदाज में हरियाणा में पार्टी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा योगेंद्र यादव कि सिर फोड़ा है। साथ ही योगेंद्र यादव से सवाल किया है कि क्या वो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं।

मनीष ने योगेंद्र से पूछा है कि पिछले 15 दिन से आपके और नवीन जयहिन्द के बीच बहुत ही गंदा झगड़ा चल रहा है। दुख की बात है कि आप लोग ये झगड़ा पब्लिक और मीडिया के बीच कर रहे हैं। इससे पार्टी की लगातार लगातार बदनामी हो रही है। इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि आप नवीन जयहिन्द के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करवाना चाहते थे। आपकी मर्जी के मुताबिक कार्रवाई न होने पर आप जबरन अरविंद को इस लड़ाई में घसीट रहे हैं।

मोटे तौर पर आपका आरोप है कि अरविंद पीएसी की सलाह नहीं मानना चाहते। आपके ईमेल में यह आरोप पढ़कर आश्चर्य होता है, क्योंकि आज तक अरविंद हमेशा आपका समर्थन करते रहे, तब तक अरविंद आपको अच्छे और प्यारे लगते रहे। आप नवीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते है और अरविंद इसमें आपका साथ नहीं दे रहे तो अब वे पार्टी सुप्रीमो की तरह हो गए हैं।

मनीष ने कहा है कि दिल्ली सरकार गिराए जाने के बाद आपने हरियाणा में सर्वे करवाया था जिसमें हमें करीब 23 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान था लेकिन आपकी अगुआई में जब मात्र डेढ़ महीने बाद चुनाव हुए तो हमें केवल 3 प्रतिशत वोट मिले। इसकी समीक्षा की जरूरत है। पीएसी के साथी और तमाम कार्यकर्ता इसका जवाब चाहते है कि ऐसा कैसे हो गया ? तो अब आप अरविंद पर सुप्रीमो होने का आरोप लगाकर मुद्दे को भटकाना चाहते हैं।

मनीष ने लिखा है कि योगेंद्र भाई सच्ची राजनीति जनता का दिल जीतने और अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान अर्जित करने से होती है। पिछले 15 दिन में आपके व्यवहार से मुझे काफी दुख हुआ है। बाकी आप खुद समझदार हैं। दुख इस बात का भी है कि आजकल आप मीटिंग में आने की जगह चिट्ठियां लिखने की राजनीति कर रहे हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि इन ईमेल के जरिए आप क्या चाहते हैं? पार्टी खत्म करना चाहते हैं? नवीन के खिलाफ लड़ाई जीतना चाहते है या अरविंद को खत्म करना चाहते हैं?

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही आम आदमी पार्टी में कलह की खबरें सामने आ रही हैं। सबसे पहले पार्टी की संस्थापक सदस्य रही शाजिया इल्मी ने पार्टी छोड़ दी। इसके अलावा कैप्टन गोपीनाथ ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद योगेंद्र यादव और नवीन जयहिंद के बीच झगड़े की खबर आई। योगेंद्र यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं।

इसके बाद कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता अंजलि दमानिया ने इस्तीफे का ऐलान किया। हालांकि रात तक उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। ऐसे में मनीष की योगेंद्र को लिखी चिट्ठी ने पार्टी में चल रही कलह को जगजाहिर कर दिया है देखना होगा कि ये कलह कब थमती है।