नई दिल्ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ति ने कहा है कि अनुच्छेद 370 का जम्मू कश्मीर से अटूट संबंध है और इससे छेड़छाड़ का मतलब इस राज्य के रिश्ते से छेड़छाड़ करना है। महबूबा ने संसद भवन परिसर में कहा कि किसी भी स्तर पर इस अनुछेद से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।
यह पूछने पर कि हाल ही एक केंद्रीय मंत्री ने अनुच्छेद 370 के बारे में विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद मंत्री शांत हो गए हैं और इससे यही कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने इस संवेदनशील मुद्दे पर बोलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का मुद्दा आजादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा मसला है। सड़क बिजली पानी तो सामान्य मुद्दे हैं और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को सुलझा देते हैं तो वह इतिहास के नायक बन जाएंगे।
मुफ्ति ने कहा कि 1984 में राजीव गांधी के नेतृत्व में इससे पहले एक दल की बहुमत की सरकार बनी थी और उसके तीन दशक बाद आज मोदी के नेतृत्व में एक दल की सरकार है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि यह सरकार जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए जरूर कोई रास्ता निकालेंगी।