नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में एक बार फिर सभी सांसदों को कड़ा संदेश दिया है। मोदी ने कहा कि उनके पैर न छुए जाएं। मोदी ने सांसदों को ये भी कहा कि वो सिर्फ पार्टी के प्रवक्ता की तरह काम न करें। सांसदों को मोदी ने निर्देश दिया कि वो ज्यादा से ज्यादा सदन में मौजूद रहें और बहस में हिस्सा लें।
यही नहीं मोदी ने सांसदों को संसदीय क्षेत्र से भी जुड़े रहने की हिदायत दी। मोदी ने ये भी निर्देश दिया कि सांसद अपने काम लिए पूरा होमवर्क करके आएं। सांसदों को मीडिया के साथ भी अच्छी तरह से पेश आने का निर्देश प्रधानमंत्री मोदी ने दिया।
मोदी ने आज बैठक के दौरान अपने सासंदों साफ हिदायत दी कि सदन में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं। मोदी ने कहा कि जब भी सांसद सदन में आए तो अपने विषय का पूरा अध्ययन करके आए और दूसरों की बातों को भी पूरे ध्यान से सुनें।