आय कर अधिवक्ता के दो पुत्रो सहित तीन को अबैध हथियार रखने में दबोचा

Uncategorized

tmanchaफर्रुखावाद: फतेहगढ़ पुलिस ने आय कर अधिवक्ता के दो पुत्रो को उसके एक अन्य साथी सहित हिरासत कर लिया है| जिनके पास पुलिस ने दो तमंचा 6 कारतूस व दो चाकू भी बरामद किये है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनखडिया निवासी आयकर अधिवक्ता पी के त्रिपाठी के पुत्र राहुल व ध्रुव ने ग्राम राजा नगला निवासी अभय दुबे के साथ जिला जेल के निकट एक दुकान खोली थी| जिसमे सभी बैठते थे| शुक्रवार को स्वाट टीम ने छापा मार कर राहुल ध्रुव व उसके पाट्नर अभय दुबे को अबैध हथियार रखने में दबोच लिया| छापे के दौरान तीनो दुकान पर ही बैठे थे| पुलिस मामले में पूंछताछ कर रही है|
जाने आखिर मामला है क्या ?
लगभग आठ माह पहले राहुल का प्रेम विवाह कानपुर के बर्रा 6 निवासी एक युवती से हुआ था| युवती का परिवार पहले शहर के मोहल्ला खडियाई में रहता था | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले का ही एक सटोरिया युवती को आये दिन परेशान करता रहता था| जिसके बाद परिवार कानपुर जाकर रहने लगा|rahul लेकिन सटोरिया अजय ने अपनी हरकत नही छोड़ी और शादी के बाद फोन पर राहुल की पत्नी को धमकता था की उसके पास कुछ फोटो है जिन्हें वह बांट कर बदनामी करेगा| मामला जब राहुल के संज्ञान में आया तो बात विगड़ गयी| और सटोरिया व राहुल त्रिपाठी के बीच जमकर विवाद भी हुआ देख लेने व जान से मारने की धमकी भी दी गयी| जिस पर सटोरिया अजय ने अपनी हत्या करने की शाजिश की कहानी गढ़ी और पुलिस को बताया की राजनगला निवासी सुशील दुबे की दुकान पर उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है| दरअसल सटोरिया अजय पुलिस का मुखबिर भी है| अजय के कहने पर पहले स्काट टीम ने दुकान पर छापा मारा और मौके पर मिले तीनो युवको की जमकर कानून का ताक पर रख पिटाई कर दी कुछ समय के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुच गयी और तीनो युवको को हिरासत में ले आयी| लेकिन मामले में राहुल के अलावा अन्य को पुलिस किस तरह से जेल भेजेगी देखना यह है पकड़े गये साहुल उर्फ़ ध्रुव व संजीव उर्फ अभय दुबे पर क्या कार्यवाही करेगी?
लेकिन अब सटोरिया अजय पुलिस को किसी प्रकार की कोई तहरीर नही दे रहा है और वह इधर उधर से पुलिस पर तीनो को लम्बा नापने का दबाब बनवा रहा है| वही आईपीसी की धारा केबल 25 आर्म्स एक्ट की धारा ही बन सकती है|
वही फतेहगढ़ कोतवाल शिव शंकर शुक्ला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है| जाँच के बाद केबल दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी|