एबीआरसी चयन को लेकर जान से मारने की धमकी व रकम उगाई का खेल शुरु

Uncategorized

besik shikshaफर्रखाबाद: शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु भर्ती किये गये जनपद के सभी व्लाको में एबीआरसी की पुन: नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होनी थी| जिसको लेकर शिक्षक संगठन पहले ही विरोध कर रहे थे लेकिन विरोध के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारियो द्वारा मोटी रकम की उगाई करने का खेल शुरू कर दिया गया है| साथ ही साथ नवीनीकरण ना होते देख एक एबीआरसी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली है| जिसका शिकायती पत्र बीएसए को दिया गया है|
जनपद के प्रतिएक व्लाको में तैनात पांच-पांच एबीआरसी के नवीनीकरण को लेकर शासन से यह फरमान जारी किया गया था कि
जिस किसी का कार्य संतोषजनक ना हो उनकी नियुक्ति पुन: ना की जाये| जिसकी जाँच जिला समन्वयक श्रीनिवास मिश्रा को सौपी गयी थी और आठ दिन के अन्दर इस नवीनीकरण की रिपोर्ट को बीएसए को सौपना था| लेकिन जाँच अभी तक ठन्डे बस्ते में है और नवीनीकरण के नाम पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एबीआरसी का दोहन कर रहे है| सूत्रों की माने तो एक एबीआरसी के नवीनीकरण के नाम पर 50-50 हजार की रकम काटी जा रही है|
जबकि पूर्व में हुए शासन के सचिब ने शौक्षिक गुणवत्ता को खराब बताया था| इसके बाद भी एबीआरसी की परीक्षा ना कराकर पुन: उन्ही का नवीनीकरण हो रहा है| वही राजेपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल को एबीआरसी राहुल मिश्रा पर रास्ते ए रोक कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली है| बागिश गोयल ने फोन पर बताया की उन्होंने लिखित में शिकायत बीएसए को सौपी है|