बदायूं रेप कांड की होगी CBI जांच

Uncategorized

CBIडेस्क: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने तमाम फजीहत झेलने के बाद आरिखकार बदायूं रेप केस मामले में सीबीआई जांच कराने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पीड़ित परिवार सीबीआई जांच चाहता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पीड़ित परिवार की संतुष्टि के लिए मुख्यमंत्री सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शनिवार को बदायूं की घटना की समीक्षा कर रहे थे, जिसमें यह बात सामने आई कि पीड़ित का परिवार मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहता है। गौरतलब है कि, लडकियों के परिवारों को पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की उम्मीद नहीं है और वो सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
सभी पांच आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लडकियों के सामूहिक बलात्कार के बाद उनकी हत्या करने के मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है।
जिले के एसएसपी अतुल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस वारदात में पुलिस को जिन पांच लोगों की तलाश थी, उन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें से तीन लोगों के ऊपर सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप है। वहीं दो पुलिसकर्मियों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने तीन अभियुक्तों की मदद की और गांव के लोग उनसे मदद मांगने आए तो उनकी मदद नहीं की।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]