लोहिया अस्पताल के वार्डबॉय व सफाईकर्मी पर गिरी निलंबन की गाज

Uncategorized

dm nksफर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने निरिक्षण के दौरान लोहिया अस्पताल में गंदगी तथा वार्ड में बैडो पर चादर ना होने पर नाराजगी जाहिर की थी | जिनके आदेश पर मौके पर मिले वार्डबॉय व सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया है | मामले में अन्य दोषियों की जाँच की जा रही है |
जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने जनपद आगमन वाले दिन ही लोहिया अस्पताल का आकस्मिक निरिक्षण किया था | जिस पर उन्होंने कई चीजे दुरुस्त ना होने पर सीएमएस की क्लास लगायी | डीएम ने सफाई दुरुस्त ना होने पर वार्डबॉय व सफाईकर्मी को निंबित करने के आदेश किये थे |
आदेश के दो दिन बाद लोहिया अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ एके मिश्रा ने वार्डबॉय अवनीश कुमार व सफाई कर्मी शिवकुमार को निलंबित कर दिया गया है | निलंबन के बाद अब व्यवस्था में थोडा सुधार होने के आसार नजर आ रहे है |