राशन वितरण में धांधली हुई तो नपेगे एसडीएम व डीएसओ : डीएम

Uncategorized

dm nks chauhaanफर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने जनपद में पंहुचेके बाद मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की उनका मुख्य मकसद जनता को राशन उपलब्ध करना और बेसिक शिक्षा को सुधारने की दिशा में काम करना प्राथमिकता होगी | उन्होंने पुलिस पर भी अपनी निगाह सख्त की है | और कहा है की जिस थाने की सर्वाधिक शिकायते उनके पास आती है तो उस थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |
2002 बैच के आईएएस नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने बताया की विधुत व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियो से कह दिया गया है | बिजली संकट के इस समय गस्ती बढाई जाएगी और लापरवाही करने बाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी | उन्होंने कहा की प्रशंसा और दंड दोनों दिये जायेगे |
उन्होंने कहा की गोदाम से राशन गांव तक पंहुचाने की जिम्मेदारी एसडीएम व जिला पूर्ति अधिकारी की है और एक बार यदि राशन गांव में पंहुच गया तो फिर लोग खुद ही राशन ले लेगे और यदि राशन नही पंहुचा तो कार्यवाही एसडीएम व जिलापूर्ति अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |
dm nks chauhaan2श्री सिंह कहा की जिस थानेदार व तहसीलदार के खिलाफ शिकायत मिली की वह जनता की नही सुन रहा और उनके पास महीने में जिसकी सबसे जादा शिकयत जिस किसी की भी मिली उसे तलब किया जायेगा | बेसिक शिक्षा पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया और कहा की शिक्षक समय से अध्यन कार्य कराए | और समय से सभी काम निपटाते रहे |
अपने कार्यालय का निरिक्षण में गंदगी व टूटे फर्नीचर देख डी एम खफा —–
dm nks chauhaan1जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने जनता की समस्या सूनने के बाद डीएम कार्यालय का निरिक्षण किया तो सबसे पहले उन्हें उनकी ही अदालत में टूटी कुर्सी दिखाई दी जिस पर उन्होंने तुरंत कुर्सी को बाहर निकलवा दिया | सभा गार के बाद गंदगी देख डीएम ने कहा की जब मेरे ही कार्यालय का यह हाल है तो फिर और कहा चेक किया जाये |जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम का भी निरिक्षण किया और जगह जगह टूटे फर्नीचर हटवा दिये | एडीएम कोर्ट,नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट,एसडीएम कोर्ट को भी निरिक्षण किया | इस दौराम सीएम ने धारा 113 के बारे में पूंछा तो वह सही उत्तर नही दे सके | चकबंदी विभाग में भी उन्होंने मेज पर पड़ी प्लास्टिक की चादर को अपने हाथ से ही हटा दिया |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]