नई दिल्ली|| दुनिया के उन गिने-चुने कुछ देशों में भारत का नाम शुमार हो गया है, जहां एड्स पर सफलता पूर्वक काबू पाया गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित होने वालों की संख्या एक दशक में आधी हो गई है।
एड्स से संक्रमित होने वालों की संख्या 2001 में भारत में 2.4 लाख थी। यह 2009 में 1.2 लाख रह गई। संयुक्त राष्ट्र एड्स संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एड्स प्रसार दर 2001 में 0.4 फीसदी थी, जो 2009 में घटकर 0.3 फीसदी रह गई है। नई दिल्ली में रिपोर्ट जारी करते हुए संस्था में भारत के प्रोग्राम समन्वयक डॉ. चाल्र्स गिल्क्स ने बताया कि दुनिया में एड्स संक्रमण में कमी आ रही है। नए पीड़ितों के मामलों में दस साल के दौरान 20 फीसदी की कमी आई है।
भारत में एड्स का 90 फीसदी संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध के कारण हुआ, जबकि बाकी दस फीसदी हिस्से में यह बीमारी ड्रग्स के लिए संक्रमित इंजेक्शन के इस्तेमाल से फैली।