लखनऊ|| लखनऊ के ग्रामीण इलाके में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की कथित पिटाई से 11 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
यह घटना मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय की है। यहां शिक्षा मित्र राम रतन की पिटाई से कक्षा चार की छात्रा सुमन की मौत के मामले में पुलिस देर रात उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। मलिहाबाद थाना प्रभारी देवी दयाल सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि छात्रा के परिजनों का आरोप है कि गत 20 नवंबर को शिक्षा मित्र ने उनकी बेटी को सिर्फ इस बात के लिए डंडों से पीटा कि वह कुछ घरेलू कारणों के चलते चार दिन से स्कूल नहीं गई थी।
छात्रा के पिता हरिकिशन का आरोप है कि पिटाई से आई अंदरूनी चोटों के कारण 21 नवंबर देर रात उनकी बेटी की तबियत बिग़डी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले की जांच की मांग को लेकर सुमन के परिजनों और ब़डी संख्या में ग्रामीणों ने देर शाम पुलिस थाने जाकर धमकी दी कि अगर शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया तो वे स़डक जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी शिक्षक को भी हमने हिरासत में ले लिया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी.सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
शुरूआती जांच के आधार पर स्कूल की प्रधानाचार्य को मामले को दबाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ क़डी कार्रवाई की जाएगी और शासन से उसे निष्काषित करने की सिफारिश की जाएगी।