फर्रुखाबाद: अपने कहे हुए पर कायम ना रह पाने के कारण सपा सरकार पर टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटने वाला है | आने वाले तीन जून को मोर्चा लखनऊ में पंहुच कर सपा सरकार के झुटे वादे के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा |
बढपुर स्थित एक विघालय में बुलाई गयी टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में लोगो का गुस्सा सपा सरकार पर जाकर फूटा | इस सम्बन्ध में धीरेन्द्र वर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार दो सालो से टीईटी पास अभ्यर्थियों का मानसिक शोषण कर रही है | प्राईमरी अध्यापको की नियुक्तियो के लिए बसपा सरकार मे ही विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन सपा सरकार ने आते ही उसे निरस्त कर दिया गया |देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुकी है की नियुक्ति 84 दिन के अन्दर 2011 के विज्ञापन पर की जाये |लेकिन सरकार ने दो महा बाद भी कोई कार्यवाही नही की | इस सम्बन्ध में टीईटी अभ्यर्थी 3 जून को लखनऊ में बहुत बड़ा आन्दोलन शुरू करने जा रहे है |
राकेश बाजपेयी ने कहा की की जनपद के सभी टीईटी पास अभ्यर्थी कल कलेक्ट्रेट पंहुचेगे और जिलाधिकारी व बीएसए को ज्ञापन देगे |
रविन्द्र दिवाकर ने भी विचार रखे | इस दौरान, श्री निवास पाठक, राजीव कटियार, मनोज शर्मा, विनोद कनौजिया, आशीष तिवारी, संजय दुवे.अनुज मौजूद रहे |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]