डेस्क : इंतजार की घड़ी खत्म। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इंटरमीडिएट के लाखों छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम रविवार को दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर शिक्षा निदेशक व सभापति माध्यमिक शिक्षा शैल यादव परिणाम की विधिवत घोषणा करेंगी। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इंटरमीडिएट का परिणाम अगले हफ्ते घोषित होने की उम्मीद है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अबकी 71,20,265 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिसमें 31,27,066 इंटरमीडिएट के छात्र थे। इसमें 24 लाख के लगभग छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इंटर के बाद हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। इस बार एनआइसी द्वारा परीक्षार्थियों को ई-मेल के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। पिछले साल की ही तरह इस बार भी विद्यालय अपने जनपद के एनआइसी कार्यालय से विद्यालयवार परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा का कहना है कि 26 या 27 मई को इंटरमीडिएट का परिणाम आ सकता है। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]