1494 अभ्यर्थीयो ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा से किया तौबा

Uncategorized

itiफर्रुखाबाद : आईटीआई की प्रवेश परीक्षा को दो पालियो में सम्पन्य कराया गया | प्रशासन की कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा सम्पन करायी गयी | आईटीआई के प्रधानाचार्य का दावा है की परीक्षा पूर्णतया नकल विहीन हुई है और किसी भी प्रकार की कोई गडबड़ी नही हुई|
सुबह की पाली में नौ बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक 20 कालेजो में परीक्षा सम्पन्य करायी गयी | इस पाली में 9678 अभ्यर्थियों को शामिल होना था | जिसके 8678 ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 993 ने मैदान छोड़ दिया | वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक चली जिसमे तीन परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा करायी गयी | जिसमे 1778 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना था लेकिन मात्र 1277 ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 501 अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ दिया | परीक्षा सफल बनाने के लिए प्रशासन ने जगह जगह छापे मारी भी की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी |
आईटीआई के प्रधानाचार्य केएम सिंह ने बताया की परीक्षा पूर्णरूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हो गयी है | किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत नही मिली |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]