सलमान खुर्शीद के कोल्ड स्टोरेज पर विद्युत विजिलेंस का छापा

FARRUKHABAD NEWS

SALMAN COLD STOREफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनावो के बाद सरकार काफी चुस्त नजर आ रही है| कायमगंज में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के स्वामित्व वाले पितौरा शीतगृह में शनिवार को विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने छापा मारकर गहन जाच की। जांच के दौरान कोई अनियमितता नहीं मिली। कोल्ड स्टोरेज की एमआरआई को जांच के लिए आगरा भेजा गया। इसके अलावा विजिलेंस ने जनपद के चार और शीतगृहों में चेकिंग की है।

कायमगंज में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के गांव पितौरा स्थित शीतगृह में विद्युत निगम की विजिलेंस आगरा के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार जैन की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ छापा मारा। बिल आदि देखने के बाद वहा मौजूद शीतगृह के प्रबंधक राजीव पाडेय व दुर्गेश सिंह ने बताया कि शीतगृह को फारेस्टेर फूड्स लि. दिल्ली ने 15 वर्ष के लिए किराये पर लिया है। कंपनी अब शीतगृह का संचालन कर रही है। अब तक आये सभी विद्युत बिल जमा किये जा चुके है। अधिशासी अभियंता ने फतेहगढ़ मुख्यालय फोन पर अंतिम बिल भुगतान के बाबत जानकारी ली। जिस समय जाच को टीम पहुची थी, उस समय बिजली सप्लाई बंद थी। इससे तत्काल तकनीकी जाच नहीं हो सकी। अधिकारियों के कहने पर बिजली आपूर्ति शुरू करायी गयी। इसके बाद जाच शुरू हो सकी। विजिलेंस की तकनीकी टीम ने परिसर में लगे ट्रासफार्मर से मीटर तक की सप्लाई चेक की। बिजली चोरी की आशंका में गहन छानबीन कर परिसर में लाइनें चेक की गई। विजीलेंस टीम के अधिशासी अभियंता जैन ने बताया कि अभी तक कोई अनियमितता नहीं दिखी है। आगरा में एमआरआई का तकनीकी विश्लेषण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैपेसेटर खराब होने से लोड ज्यादा पड़ रहा है। इससे विद्युत निगम को कोई नुकसान नहीं। छापे मारी में विजिलेंस एसडीओ श्रीप्रकाश, इंस्पेक्टर अनिल समानिया, एसआई महेश चंद्र मिश्रा, स्थानीय अधिशासी अभियंता सूर्य प्रताप, एसडीओ जे राम, अवर अभियंता प्रदीप यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत, यूपी व सेंट्रल जेल स्थित सावित्री स्टोरेज पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। लेकिन बिजली चोरी नहीं पकड़ी गई। उधर मोहम्मदाबाद के गांव अलावलपुर स्थित दुबे कोल्ड स्टोरेज में भी विजिलेंस टीम ने चेकिंग की। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]