वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइकें बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसओजी टीम ने राजेपुर पुलिस के सहयोग से चोरी की 5 बाइकें बरामद कर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है|

पुलिस ने सुराग मिलने पर बीती रात थाना राजेपुर के गाँव तीसराम की मडैया में छापा मारा| पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हांथीखाना मछली वाला हाता निवासी अखिल सक्सेना तथा पड़ोसी जिला काशीराम नगर थाना नयागांव ग्राम उमई निवासी राजीव सिंह पुत्र मुन्नूसिंह को गिरफ्तार किया|

पुलिस को वहां चुराई गयी 5 बाइकें मिलीं| अखिल के पास एआरटीओ कार्यालय की फर्जी मोहरें, लायेसेंस व रजिस्ट्रेशन आदि के कागजात मिले| अखिल ने बताया कि उसे सन 1993 में घर वालों ने निकाल दिया था| कोई आमदनी न होने के कारण युवक एआरटीओ कार्यालय की दलाली के दौरान फर्जी ड्राईवरी लायेसेंस व रजिस्ट्रेशन बनाने लगा| चोरी की गई बाईकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर उनकी बिक्री करवाता था|

अविवाहित अखिल ने बताया कि बड़े भाई अशोक सक्सेना पीडब्लूडी में क्लर्क तथा अतुल कन्नौज जिले में पेशकार हैं| राजीव ने बताया कि मेरे गाँव का सतेन्द्र भी बाईकें चुराता है|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आरोपियों से व्यापक पूंछ-तांछ की| उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसओजी व एसओ राजेपुर की टीम गठित की गई थी| पकडे गए चोरों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है| शीघ्र ही गिरोह के अन्य चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाईकें बरामद की जायेंगी| उन्होंने बताया कि अखिल को वाहन चोर गिरोह का माफिया घोषित किया गया है| दोनों अभियुक्तों पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी|