जिला जेल में कैदियों ने फिर की तोड़फोड़,आरोपी सिपाही की ड्यूटी लगाने पर बिगड़े हालत

Uncategorized

JILA JAIL 8फर्रुखाबाद : जिला जेल फतेहगढ़ की व्यवस्था ही बिलकुल बिगड़ गयी है जिससे विवाद थमने का नाम नही ले रहा है | एक तरफ अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है तो वही बंदियों ने बुधवार को दोबारा गदर कटा | मामला गर्म होते देख जेल अधीक्षक ने रफा दफा कराया|

बीते 17 मार्च को बंदी राजेंद्र पुत्र गेंदा लाल की मौत हो जाने के बाद जिला जेल में बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कर बीस घंटे से जादा समय तक जेल में तोड़फोड़ की थी | जिसके बाद जेलर,सहित कई पर कार्यवाही की गयी थी| जाँच नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास को सौपी गयी थी |
वही 20 बंदी जिला जेल के 20 बंदियों को केन्द्रीय कारगार के लिए सम्बद्द कर दिया गया था | नौ सिपाहियों के खिलाफ भी हत्या का मुक़दमा था | बुधवार को जेल में ही आरोपी सिपाही प्रदीप भदौरिया की डियूटी फिर लगायी गयी | जिस से कैदी आक्रोशित हो गये और फिर तोड़फोड़ कर हंगामा कर दिया | सूचना पर जेल प्रशासन में हडकंप मच गया | मौके पर पंहुचे जेल अधीक्षक ने मामले को कहसुन कर शांत कराया |
जेल अधीक्षक कैलाश चन्द्र ने बताया की बंदी रक्षक की डयूटी लापरवाही से लग गयी थी इसकी जाँच करायी जाएगी |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]