फर्रुखाबाद : कभी कभी यैसा सुनने व देखने को मिलता है जिसकी हमने कल्पना तक नही की होती है | हम लोगो ने केबल फिल्मो में ही यैसा देखा होता है | की कोई आत्मा किसी से बदला लेने के लिए कैसे अचानक जिंदा हो सकती है | एक तरफ पोस्मार्टम चल रहा होता है और दूसरी तरफ युवती जिंदा हो जाती है | चौकिये मत यह वाक्या बिलकुल ठीक है | दो जगह पर एक ही युवती कैसे मिल सकती है सुनने बाले को यह बात हजम नही हुई | मामला पड़ोसी जनपद कन्नौज के कोतवाली छिवरामऊ क्षेत्र ग्राम कुवरपुर का है | जहा की रहने वाली युवती की मौत कुछ घटे पहले हुई और पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया | एक तरफ युवती का पोस्मार्टम हो रहा था वही परिजनों को सुचना मिली की उसकी पुत्री फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्दाबाद में जिंदा है तो हडकंप मच गया | युवती के नाम पते से ही पोस्मार्टम कराया गया |
फ़िलहाल पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में लगी है | जनपद कन्नौज में बुधवार को ही एक युवती का शिवा पुत्री दिनेश चन्द्र बाथम के नाम से पोस्टमार्टम कराया गया था । जनपद कन्नौज के कोतवाली छिवरामऊ के ग्राम कुवरपुर बनबारी निवासी दिनेश चन्द्र बाथम की 18 वर्षीय पुत्री शिवा आज प्रातः करीब 11 बजें कोतवाली मोहम्दाबाद बेबर मार्ग के ग्राम बागरठौरा के पास सड़क के किनारे बेहोश पड़ी मिली। पुलिस ने उसे पास की पीएचसी में भर्ती कराया। जब युवती होश में आयी तो बताया कि वह बीती रात करीब 7 बजें दबाई लेकर घर वापस जा रही थी। तभी रास्ते में 3 अज्ञात युवको ने मक्का के खेत के पास उसे पकड़ लिया और बेहोशी की दवा लगा कर वाहन में डाल लिया।और कही ले गये |दुसरे दिन युवती शिवा ग्राम बागरठौरा के पास बेहोश मिली | वही उस के नाम से ही उसके परिजनों ने कन्नौज में पोस्टमार्टम करा रहे थे |
कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने सूचना पर छिवरामऊ कोतवाली के एसएसआई रविन्द्र नाथ यादव, दिनेश चन्द्र आदि परिजनो के साथ मोहम्दाबाद कोतवाली पहुंचे। दिनेश चन्द्र ने बताया कि जब उनकी पुत्री गांव के डा0 श्री कृष्ण जाटव के घर से करीब 500 मीटर दूरी से गुजर रही थी । उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया। आज सुबह सिर कुचली हुई मृत मिली युवती की शिवा के रूप में शिनाख्त कर ली। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। परिजन शिवा को छिवरामऊ ले गये। शिवा के अपहरण के साथ ही मृत मिली युवती की हत्या की भी गुत्थी उलझ गई है।
मजे की बात यह की मिली युवती की लाश का सिर कुचला था लेकिन कपडे तो वह वही पहने होगी जो घर से पहन गयी थी फिर परिजनों ने उसे कैसे अपनी बेटी मान लिया | या जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया | फिर वह मृतक युवती कौन थी उसकी हत्या क्यों की गयी यैसे कई प्रश्न दिमाग में घूम रहे है | पुलिस इन सबालो को सुलझने में लगी है |
छिवरामऊ कोतवाली के एसएसआई रविन्द्र नाथ यादव जेएनआई को बताया की जाँच की जा रही है | मामले में कौन दोषी है शिवा के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी |