कालावाजारी: किसानों के हक़ पर डाका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जहां देखो वहीं रिश्वतखोरी, कालावाजारी व हर योजनाओं से अनजान ये वेचारे भोले-भाले किसान| कालावाजारी करने वाले हमेशा से ही किसानो व आर्थिक तबके के लोगों पर अपना जुर्म ढहाने से बाज नहीं आते हैं, सोंचते है जहां से भी, जैसे भी व जिसको भी लूट सको लूटो|

कालावाजारी वाले खुद तय करते हैं मूल्य

सरकार द्वारा किसानों को खाद, बीज व दवाईयों की योजनायें व उसका मूल्य किसानो तक नहीं पहुँच पाता उससे पहले ही ये कालावाजारी करने वाले अपनी तरफ से एक नई योजना बनाकर व नया मूल्य देकर किसानों से मनमाने तरीके से पैसे लूटते रहते हैं|

सरकारी मूल्य से अंजान ये किसान

किसानो को क्या मालूम कि जो सामान वो जिस सोसाइटी से खरीद रहे हैं उसका सरकारी मूल्य क्या है?

लेकिन इस कालावाजारी को रोकने के लिए व किसानों का उनका उचित अधिकार दिलाने में जेऍनआई न्यूज़ हर संभव प्रयत्नशील है| अब हम आपको इन कालावाजारी करने वालो की असलियत का नमूना ही नहीं सच्चाई वयान कर रहे हैं|

किसानो से मनमाने ढंग से पैसा बसूल करने वाले कहीं दूर के नहीं अपने फर्रुखाबाद जिले के ब्लाक राजेपुर में ही कालावाजारी हो रही है|

* ब्लाक राजेपुर के ग्राम पंचायत खंडौली सोसाइटी पर किसानों को गेंहूं बीज दिया जा रहा है रूपये 620 / 40 kg |

* ग्राम पंचायत गाँधी सोसाइटी में गेंहूं बीज रूपये 680 / 40 kg | में किसानों के मत्थे मड़ा जा रहा है|

जबकि इन गेंहूं बीज का सरकार द्वारा तय किया गया दाम 596 / 40 kg है |