गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

Uncategorized

नई दिल्ली|| होम मिनिस्ट्री के आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह को मंत्रालय से जुडी संवेदनशील जानकारियां लीक करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

उन पर कुछ टेलीफोन कंपनियों को नंबर पोर्टेबिलिटी मुद्दे पर व्यावसायिक हितों से संबंधित सूचनाएं लीक करने का आरोप है।

पश्चिम बंगाल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी और संवेदनशील आंतरिक सुरक्षा विभाग में निदेशक पर तैनात रवि इंदर सिंह पर दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल निगरानी रखे हुए था और सोमवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उनके घर और ऑफिस पर छापेमारी की गई।

ब्लैकबेरी विवाद भी मिनिस्ट्री की ओर से रवि ही देख रहे थे। इससे पहले इस साल अप्रैल में भारतीय दूतावास में कार्यरत माधुरी गुप्ता को इस्लामाबाद से दिल्ली बुलाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारियां लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।