मृतक की शिनाख्त बनी पुलिस के लिए सिर दर्द

Uncategorized

spफर्रुखाबाद : मृतक टीचर की शिनाख्त पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है | किसी भी तरह से पुलिस मृतक के नाम पते को खंगालने में लग गयी है | उधर कमल पुलिस के सम्पर्क में नही है |

पुलिस को मृतक के कमरे से नये पंखे की एक रसीद बरामद हुई थी | जिस पर रसीद नंबर 0429 पड़ा था | फतेहगढ़ कोतवाल को यह यकीन हो गया की इस रसीद से मृतक का नाम पंखे की दुकान से मिल जाने की उम्मीद जगी थी | कोतवाल ने अपना चालक फतेहगढ़ चमन एजेन्सी पर पता लगाने के लिए भेजा | लेकिन मृतक ने अपना नाम ही दुकान पर दर्ज नही कराया था | जिससे पुलिस वंहा से भी बैरक लौट आयी |पुलिस फ़िलहाल कमल चौहान की तलाश में है |

पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने जेएनआई को बताया की फ़िलहाल अज्ञात लोगो कर खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया जायेगा | जाँच में दोषी पाये जाने बाले लोगो को नामजद कर कार्यवाही की जाएगी |