फर्रुखाबाद: आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण में लगाए गये मतगणना कर्मियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप अपना आचरण व व्यवहार मतगणना में ऐसा बनाए रखे जिससे कि किसी अन्य को परेशानी न हो| सभी मतगणना कर्मी प्रातः छ: बजे मतगणना कक्ष में पहुँच जाएँ और अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें|
15 मई को एक बार पुन: मंडी परिषद् में पहुंचना होगा, जहाँ पर आपको यह मालूम होगा कि आपकी ड्यूटी किस मतगणना क्षेत्र में लगी है| आप को आज पहचान पत्र का वितरण कर दिया गया है| परन्तु जिस विधानसभा कक्ष म आपकी ड्यूटी लगाई जाएगी, उसकी जानकारी वहीँ आपको मतगणना कक्ष में 15 मई को प्रशिक्षण के दौरान दे दी जाएगी| उन्होंने ये भी कहा है कि आपके नाश्ते व भोजन का इंतजाम 16 मई को रहेगा| आप सभी लोग मतगणना समाप्ति के बाद ही अपने-अपने मतगणना कक्ष को छोड़ेंगे|
मतगणना हाल में किसी प्रकार का पान, बीडी या मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी| अत: आप लोग उस दिन मोबाइल लेकर न आए|
परियोजना निदेशक दयाराम विश्वकर्मा ने मतगणना कर्मियों से अनुरोध किया कि मतगणना किसी भी स्थिति में गलत नहीं होनी चाहिए| जो इ.वी.एम मतगणना के लिए दी जाएगी, उस पर प्रत्येक प्रत्याशी का बटन दवाकर के ही परिणाम प्राप्त होंगे| जिन्हें अलग-अलग आपको नोट करके क्रमवार लिखना होगा, और उसके पश्चात् आंकलन शीट तैयार करनी होगी| इसकी भी क्रास चेकिंग कराई जाएगी| अत: यही तरीके से आंकलन शीट को भरना होगा| नहीं तो गलती होने पर कार्यवाही भी की जाएगी|
आज के प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल, मुख्य विकाश अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कायमगंज,फर्रुखाबाद तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]