बारातियो को घायल करने में तीन पर मुकदमा, मौके पर पीएसी तैनात

Uncategorized

goliफर्रुखाबाद : बीती रात बरातियो पर हमला करने के मामले में तीन पर नामजद मुक़दमा दर्ज किया गया है |किसी अप्रिय घटना को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात कर दी गयी गई है |

बीती देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी निवासी मोहम्मद दिलशाद की ओर से मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी कल्लू पाल पुत्र रामसेवक, बिक्की पुत्र मास्टर एवं नाला मछरट्टा निवासी कुदंन यादव व उनके साथियो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। सुबह घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने पंहुच कर पीएसी तैनात कर दी

goliदर्ज करायी गयी रिपोर्ट में अभियुक्तो पर एक राय होकर महिलाओ के साथ छेडखानी करने एवं विरोध करने पर मारपीट व पथराव कर दिलशाद उनके वहनोई प्यारे मिया एवं शाहिद को घायल करने का आरोप लगाया गया है।