फर्रुखाबाद :बीती रात नेकपुर चौरासी में हुई बिजली की घटना पर पंहुचे डीएम ने मौके पर ही अपने अधिकारो का ठीक से प्रयोग किया तो पुरे विजली बिभाग की चूरे हिल गयी | दुसरे दिन से ही सभी जले हुए तार बदलने की प्रक्रिया शुरु की चलती रही |
सुबह पंहुचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जला हुआ तार बदलाना शुरु किया तो ग्राम वासियों ने कहा की उनके घरो की केबल विभाग की लापरवाही से जली है इस लिए इसका भुगतान विभाग को करना चाहिए | लेकिन विभागीय लोग इस पर राजी नही हुए | कुछ ग्रामीणों ने बताया की वह बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज करायेगे |
वही डीएम के खौफ से शुरू किये गये तार डालने की प्रक्रिया पर उस समय और विराम लग गया जब मोहल्ले के कुछ लोगो ने खम्भा लगाने से ही इंकार कर दिया जिससे कार्य फिर बाधित हो गया | खबर लिखे जाने तक खम्भा लगाने का का शुरु नही हो सका था |