सपा महानगर अध्यक्ष महताव के घर घुसा हरदोई का चोर

Uncategorized

cफर्रुखाबाद : बीती रात सपा महा नगर अध्यक्ष महताव खान के घर एक चोर घुस गया जिसको लेकर हडकंप मच गया चोर की जमकर पिटाई भी की गयी बाद में पूर्व विधायक की शिफारिस पर चोर को छोड़ दिय गया |

मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खान निवासी समाजवादी पार्टी के सपा महानगर अध्यक्ष महताव अपने घर के बाहर किसी से बात करने के लिए घर से बाहर निकाले | मेन गेट इस बजह से खुला था | चोर ने मौका देखकर घर के अन्दर प्रवेश किया | उसी समय महताव के बेटे ने चोर को अन्दर जाते देख लिया और उसे पकड कर आवाज लगायी |

आवाज सुन कर बाहर खड़े महताव अन्य लोगो के साथ अन्दर आये और चोर की जमकर पिटाई कर दी | जिसके बाद उसे मऊदरवाजा थाना पुलिस के हवाले कर दिया | लेकिन मोहल्ला ढूइया निवासी सुनार मिश्रीलाल ने आरोपी चोर को अपना रिश्तेदार बताया | और भूल से घर मर घुसने की बात कही | बाद में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के कहने पर चोर को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया |चोर जनपद हरदोई के पाली क्षेत्र का बताया गया है |