फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी पवन कुमार ने जनपद के विभिन्य राजकीय गेंहू क्रय केन्द्रो पर छापा मारा | जिसमे कही खरीद में कमी तो कही केन्द्र प्रभारी नदारत मिले | वही पीसीएफ गेंहू खरीद केंन्द्र पर डीएम को बारदाने में गोलमाल नजर आया | जिस पर उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ से इस सम्बन्ध में जबाब तलब किया है |
डीएम ने जनपद के पांच सरकारी गेंहू खरीद केन्द्रो का निरिक्षण किया वह सबसे पहले सातनपुर स्थित राजकीय गेंहू क्रय केंद्र पंहुचे जंहा मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी विजय सिंह ने डीएम को बताया की इस केंद्र पर दो हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य है लेकिन खरीद शून्य है |जब की बीस लाख एक हजार रूपया प्राप्त हो चूका है और बारदाना भी पर्याप्त है जिस पर जिलाधिकारी पवन कुमार भड़क गयेऔर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये |
इसी केन्द्र के निकट स्थित पीसीएफ द्वारा संचालित गेंहू क्रय केंद्र का निरिक्षण किया इस केन्द्र पर केंद्र प्रभारी गायब मिले | मौके पर मौजूद सहायक ने से जिलाधिकारी ने बारदाने के विषय में पूछा तो उसने बताया की एक हजार 6 सौ बोर उपलब्ध है लेकिन रजिस्टर पर केबल तेरह सौ बाबन बोरे ही दर्ज थे |गोलमाल देख डीएम आग बबूला हो गये और उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ का जबाब तलब किया है |
इसके अलाबा जिलाधिकारी ने किसान सेवा सहकारी सिमिति सकवाई ,राज्य कर्मचारी कल्याण निगम मोहम्दाबाद कुल पांच क्रय केन्द्रो पर दौरा किया | एक सप्ताह के बाद दोवारा निरिक्षण की बात कही है |इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रभु नाथ भी मौजूद रहे |