सीमा विवाद : दर्ज नही हो पायी कुकर्म के शिकार मासूम छात्र की रिपोर्ट

Uncategorized

REPफर्रुखाबाद : बीते एक मई की रात मासूम को बहलाफुसला कर टैक्सी के अन्दर रेप करने की घटना के बाद आरोपी बीते तीन दिन से खुले घूम रहे है | और मासूम की सीमा विवाद के चलते 72 घंटे गुजर जाने के बाद रिपोट तक दर्ज नही की | बीते शुक्रवार को पहले शहर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और युवक के मेडिकल चेकअप की तैयारी कर ली लेकिन बाद में मामला मऊदरवाजा थाने का होने की बजह से टरका दिया गया |

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला छोटाबंगशपूरा निवासी 12 वर्षीय छात्र की माँ ने आरोप लगाया बीते 1 मई की रात मोहल्ला नौलखा में ख़राब टैक्सी के अन्दर मोहल्ला खैराती खा निवासी टैक्सी चालक नाजिम पुत्र अमरुद्दीन , असफाक, कासिम उर्फ़ उन्ना ने मासूम को ले जा कर उसके साथ कुकर्म किया | और फरार हो गये |
छात्र ने घटना अपने परिजनों को बतायी तो शुक्रवार को पीड़ित छात्र की माँ कोतवाली पहुची और जानकारी पुलिस को दी |

लेकिन देर रात पुलिस ने कार्यवाही करने से मना कर दिया और घटना मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की कहकर टरका दिया | शनिवार को पीड़ित छात्र की माँ उसे लेकर थाने पहुची और पुलिस को घटना के बारे में अबगत कराया | जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल चेकअप के लिए लिंजीगंज अस्पताल भेजा तो मौके पर मौजूद डाक्टर ने उसे टरका दिया और लोहिया अस्पताल के लिए भेज दिया |
शाम तकरीवन 8 बजे मऊदरवाजा पुलिस मासूम छात्र को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुची | खबर लिखे जाने तक मेडिकल की प्रक्रिया पूर्ण नही की गयी थी |
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया की मामले की जाँच चल रही है मेडिकल में मामले की पुष्टी होने के बाद
मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी |