धरने के बाद बीएलओ को मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू

Uncategorized

SHIKSHA MITRAफर्रुखाबाद: मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी पर एक बीएलओ की हुई मौत के बाद मुआवजे को लेकर शिक्षा मित्रो ने जमकर मोर्चा खोल दिया| ज्ञापन के बाद कार्यवाही होते न देख लगभग आधा सैकड़ा शिक्षा मित्र कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए| उन्हें मनाने के लिए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार को शिक्षा मित्रो ने लौटा दिया| इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया|

बीएलओ शिक्षा मित्र बबना मतदान केंद्र पर तैनात था जहाँ उसकी अचानक तबियत बिगड़ गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी| इसके बाद शिक्षा मित्रो ने चुनावी ड्यूटी के दौरान होने वाली मौत पर दिए जाने वाले मुआवजे की माग रखी थी| शुक्रवार को धरने के बाद तहसीलदार सादर और कायमगंज ने पहुंच कर शिक्षा मित्रो को बीएलओ का मृत्यु प्रमाण पत्र और ड्यूटी पत्र उपलब्ध कराने की मांग की| प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सारे दस्ताबेजों के मिलने के बाद मुआवजे के लिए चुनाव आयोग को लिखा जायेगा|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]