फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष रहे बाद में पार्टी बिरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के बाद सपा से निकाले गये दिलशाद अहमद सिद्दीकी व उनके साथियों पर कई धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है | दिलशाद इन दिनों टीम सचिन में है | और लोक सभा चुनाव में पार्टी से वगावत कर टीम सचिन से सचिन सिंह को चुनाव भी लड़ा चुके है |
मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिलीयाअहमदगंज निवासी कार चालक विनय यादव पुत्र देवेंद्र सिंह यादव ने कोतवाली में तहरीर दी की तुर्कीपुर के प्रधान दिलशाद अहमद ने उसकी कार एक शादी समाहरोह में जाने के लिए बुक की थी | कार को नवादा कमालगंज ले जाना था | चालक का आरोप है की कार में दस लीटर डीजल डालने की बात तय हुई थी लेकिन प्रधान ने कार में मात्र आठ लीटर डीजल ही डलवाया |
इस बात से दोनों में कहा सुनी हो गयी और प्रधान ने चालक को पीट दिया व उसकी कार भी तोड़ दी | पुलिस ने मौके से प्रधान को गिरफ्तार कर लिया | और चालक की तहरीर पर प्रधान दिलशाद अहमद व उनके आठ दस साथियों के खिलाफ मुकदमा धारा 147 ,323 ,504 , 427में दर्ज कर लिया गया | हालाकि बाद में पुलिस ने प्रधान को मुचलके पर छोड़ दिया है |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]