फर्रखाबाद : मंगलवार की सुबह डीएम ,एस पी आवास के बाहर पुलिस फ़ोर्स से भारी बस सडक किनारे बनी पुलिया से जा टकराई जिससे बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये | और बस में सबार तकरीवन एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये | घटना प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो के आवास के बाहर की होने के बाद भी कोई भी मदद घायलों को देने नहीं पंहुचा | तकरीवन तीन घंटे तक घायल सिपाही दर्द से तडपते रहे बाद में रोडबेज की दूसरी बस पहुचने पर पुलिस कर्मियों को ले जाया जा सका
जनपद रामपुर से पुलिस फ़ोर्स के 44 जवान रोडवेज बस सख्या यूपी 21एएन 2988 रामपुर डिपो से कन्नौज जनपद के छिवरामऊ के लिए जा रही थी | बस जब फतेहगढ़ के जिलाधिकारी व एसपी आवास के बाहर से गुजर रही थी तो उसके ठीक सामने सडक पर सामने से गाय आ गयी | बस के चालक लक्ष्मण सिंह ने बताया की गाय को बचाने के चक्कर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी पुलिया में से जा टकराई | टक्कर इतनी तेज थी की पुलिया पूरी तरह टूट गयी व बस में बैठे 44 पुलिस के जवानो में से सिपाही सुन्दर सिंह, नितिन कुमार,नादिम अहमद, सुनील कुमार,चेतराम सिंह,सचिन कुमार,मुन्ना खां सहित तकरीवन एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये |
घटना की सुचना रामपुरके बाद भी घायल सिपाहियों को कोई भी सहायता प्रदान नही की गयी | तकरीवन तीन घंटे के बाद फर्रखाबाद डिपो की बस सख्या यूपी 76एच 9486 से सभी पुलिस कर्मियों को कन्नौज के लिए रवाना कर दिया गया | घटना के बाद कोई सहायता न मिलने को लेकर पुलिस कर्मी रोस में दिखायी दिये |