जुएँ में हारने पर लटक गया फांसी पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जुएँ में हारने वाले अधेड़ वीमार वीरपाल लोधी ने फांसी पर लटक कर जान दे दी|

थाना राजेपुर के ग्राम सीढ़ेचकरपुर निवासी ४८ वर्षीय वीरपाल आज सुबह ५ बजे गाँव के बाहर शौंच करने गया| वहां वह बबूल के पेंड में अगौंछे से फांसी का फंदा डालकर लटक गया| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| बताया गया कि अविवाहित वीरपाल दीवाली को बिना बताये घर से 33 हजार रुपये ले जाकर जुएँ में हार गया था| इसी बात पर घर में कलह होने पर वह मायूश रहता था|

बीते दिनों प्रधानी का चुनाव हारने वाली ओमहरी की पत्नी नन्ही देवी अपने बच्चों को चप्पलों से पीट रही थी| वीरपाल ने भाभी की इस हरकत का विरोध किया तो गुस्साई नन्ही ने उसके चप्पल फेंक कर मार दी|