मामा ने भांजी को उड़ाया, किशोरी से छेड़छाड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मनचला कलयुगी मामा मौक़ा मिलते ही अपनी भांजी को उड़ा ले गया| उसने यह भी नहीं सोंचा क़ि विवाहित भांजी को भगाने पर भांजी के ससुराल वालों पर क्या बीतेगी| अब ससुराल व मायके वाले मामा को ढूंढ रहे हैं| कोई सुराग न मिलने पर युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम हांथीपुर निवासी हरनाम सिंह के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें पता चला क़ि प्रीती अपने प्रेमी मामा के साथ चली गई है| हरनाम ने ५ माह पूर्व ही ग्राम अलियापुर निवासी अहिवरन के पुत्र जगराम से अपनी बेटी प्रीती का बड़ी धूमधाम से विवाह किया था| उस समय उन्हें यह नहीं मालूम था क़ि बेटी उनके मुंह पर कालिख पोत जायेगी| प्रीती बीते दिनों ही मायके आई थी|

पीड़ित हरनाम ने मजबूर होकर हरदोई थाना पाली क्षेत्र में रहने वाले भांजे मुकेश के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई|

* नगर क्षेत्र के ग्राम बाग़ लकूला निवासी रामविलास की १४ वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ के साथ अश्लील हरकतें की गईं| इस बात की जानकारी होने पर रामविलास की पत्नी सुशीला ने गाँव के माधौराम के बेटे मनोज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी|

* थाना राजेपुर के ग्राम पट्टी जसूपुर निवासी धर्मपाल की पुत्री नन्ही को तमंचे से धमकाकर उसके साथ छेड़खानी की गई|

धर्मपाल की पत्नी रामवेटी शिकायत करने पुलिस कार्यालय पहुँची उसने बताया कि गाँव का शिशुपाल रामफेरे को मोटर साइकिल पर बिठाकर मेरे घर आया| मेरी पिटाई करने के बाद बेटी के साथ बदसलूकी की|