मुफ्त इलाज के लिए मचने लगी है भगदड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुफ्त इलाज के पंजीकरण के लिए मरीजों व उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई है| फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित माडल स्टेशन के प्लेटफ़ार्म पर पंजीकरण कराने वाले धक्का-मुक्की करते रहे| सिफारिश के कारण विना लाइन में लगे लोगों का पंजीकरण किये जाने से विवाद की स्थित बनी रही|

कांग्रेसी नेता इन्द्रा पांडे व शहनाज वेगम ने मरीजों का पंजीकरण किया| मरीजों को जब बताया गया कि उनको चेकअप कराने के लिए नाला बघार बेबर रोड स्थित मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज जाना पड़ेगा| वहां तक के करीब ४० रुपये भाड़े के कारण अधिकांस लोग लाचार दिखे|

जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन के डाक्टरों की टीम ने आज मेडिकल कालेज में कटे होंठ व कान के मरीजों को देखा जिनका २१ से २८ नवम्बर तक आपरेशन किया जाएगा| २८ नवम्बर से १४ वर्ष तक की आयु वाले कमर से नीचे की विकृति पोलियो के मरीज तथा ३० नवम्बर से १ दिसंबर तक मोतियाबिंद के मरीज देखे जायेंगे| जिनका २९ से १० दिसंबर तक आपरेशन किया जाएगा|

दांत संबंधी बीमारियों के मरीजों को २२ नवम्बर से १ दिसमबर तक फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन में देखा जाएगा| दांत के मरीजों को छोंड़कर अन्य मरीजों व उनके एक सहायक के लिए रहने व ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है| सभी मरीजों के आपरेशन एक्सप्रेस ट्रेन में ही किये जायेंगे|

केंद्रीय राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद ने आज दोपहर को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन व मेडिकल कालेज में स्वास्थय से संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी की| कई खामियों को दूर करने की भी हिदायत दी|