गुलाबी गैंग ने पुलिस के गुडवर्क में डाला अडंगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपराधिक घटनाओं में जो कार्य पुलिस को करना चाहिए पुलिस की निष्क्रियता के कारण अब यह कार्य जनता व गुलाबी गैंग को करना पड़ रहा है|

नगर के गाँव ढिलाबल निवासी प्रदीप सिंह राठौर अपने भतीजे अजीत के साथ दवा लेकर साइकिल से घर जा रहे थे| बीती रात ९ बजे वह टेलीफोन एक्सचेंज के सामने से गुजर रहे थे तभी कई युवकों ने मारपीट कर दोनों के मोबाइल छीन लिए| एक लुटेरो को जुल्फकार की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया|

मामले को रफा-दफा किये जाने की जानकारी मिलने पर गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने सरला पण्डे आदि के साथ रात १० बजे कोतवाली में डेरा डाल दिया| उन्होंने वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र से लुटेरे के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज किये जाने को कहा| तभी एसएसआई शिवशंकर शुक्ला ने लुटेरे से पुलिसिया अंदाज में पूंछ-तांछ की|

लुटेरे ने अपना नाम मुलायम लोधे राजपूत पिता का नाम भगवान् दास कुम्हारन वाली गली लालगेट निवासी बताया| बाइक मिस्त्री मुलायम ने बताया कि मोहल्ले के ही मेवाराम लोधे राजपूत का बेटा अर्जुन टैम्पो मिस्त्री साथ था|

श्री शुक्ला ने ही प्रदीप की ओर से लूट की गाँव के प्रधान वेदराम जाटव से तहरीर लिखाई| अंजली यादव ने बताया कि रिपोर्ट की नक़ल मिल जाने के बाद रात १२ बजे कोतवाली से घर गईं| उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुलायम सिंह की निशादेही पर लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया|

लूट-पाट स्थल के निकर रोडवेज बस स्टेशन के सामने पिकेट ड्यूटी लगती है जहां पुलिस कर्मचारी हर समय डग्गामार वाहन चालकों से अवैध बसूली करते रहते हैं| लेकिन लूट की घटना के समय पुलिस का कोई पता ही नहीं चला| कोतवाली पुलिस लूट की घटना को छिपाकर लुटेरे से गुड वर्क दिखाने के प्रयास में थी|