लेखा लिपिक पर जानलेवा हमले में पांच पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

rajiv-dubyफर्रुखावाद : लेखा लिपिक के ऊपर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद के साथ दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | पुलिस जाँच करने में जुटी है |

विदित हो की मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार के कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक राजीव दुवे निवासी सेनापति इन दिनों नवावगंज सीएससी पर तैनात है | वह दोनों जगह का काम देख रहे है |गुरुवार सुबह वह वार्ड बॉय डायमंड निवासी चर्च कैम्पस के साथ मोटरसाईकिल से अस्पताल के लिए जा रहे थे | मोटरसाईकिल डायमंड चला रहा था |तभी नवावगंज थाने के ग्राम महमदपुर के निकट काली पल्सर पर सवार होकर दो बदमाशो ने उनकी मोटरसाईकिल को ओवरटेक किया, और गर्दन के निकट गोली मार दी | और तमंचा लहराते हुए फरार हो गये | घायल राजीव के भाई अशोक कुमार ने थाना नवावगंज पुलिस को दी |
अशोक कुमार द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि थाना अमृतपुर के ग्राम रतनपुर रम्हौआ निवासी कृष्ण चंद्र से भूमि को लेकर रंजिश चल रही है एवं थाना नवाबगंज के गांव पहाड़पुर निवासी राजेंद्र कुमार से भाई राजीव की विभागीय रंजिश चल रही है। इसके चलते अक्सर आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकियां देते रहते थे। इसी रंजिश को लेकर राजीव द्विवेदी की हत्या कराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने कृष्णचंद्र, उनके पुत्र मनोज कुमार एवं हर्षित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी रतनपुर रम्हौरा अमृतपुर एवं राजेंद्र कुमार व उनके पुत्र अजय कुमार निवासी पहाड़पुर नवाबगंज एवं दो अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।