जालसाजी: बैंक को ६ लाख का चूना लगाया

Uncategorized

लखनऊ|| एक महिला ने यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड आगरा के फर्जी चेक से यूको बैंक को ५.८५ लाख रुपए का चूना लगा दिया। इसके बाद ५.८७ लाख के एक और चेक के जरिए भुगतान लेने का जब महिला ने प्रयास किया तो उसका भांडा फूट गया।

बैंक के उपमहाप्रबंधक ने अमीनाबाद कोतवाली में इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यूको बैंक की सेवा शाखा के उपमहाप्रबंधक अशोक जायसवाल ने पुलिस को बताया कि जानकीपुरम सेक्टर सी निवासी जानकी सिंह ने यूनियन बैंक की चांदगंज शाखा में अपने खाते में ५८५५०० रुपए का चेक जमा किया।

यूपी टूरिज्म की तरफ से २८ अक्तूबर को जारी चेक संख्या १२७७४७ से आठ नवंबर को भुगतान प्राप्त कर लिया। इसके बाद उसने ११ नवंबर को यूपी टूरिज्म का ५८७००० रुपये का चेक संख्या १२७७४६ भुगतान के लिए बैंक में लगाया। संदेह होने पर सेवा शाखा के प्रबंधन ने भुगतान पर रोकने के साथ आगरा की हरी पर्वत शाखा से संपर्क किया।

वहां के प्रबंधन ने यूपी टूरिज्म के बचत खाता संख्या ०५०७०१००००३६१७ से उक्त चेक जारी होने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही यूपी टूरिज्म प्रबंधन ने १३ नवंबर को बैंक को पत्र भेजकर जानकी सिंह द्वारा दाखिल दोनों चेकों को फर्जी बताया गया|

जालसाजी उजागर होने पर उपमहाप्रबंधक ने अमीनाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बैंक कर्मियों की सूझबूझ से ५.८७ लाख रुपए का चेक पकड़ लिया गया, जबकि ५८५५०० रुपए के चेक का भुगतान करने में दोषी कर्मचारियों का पता लगाकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।