फर्रूखाबाद: चुनावी मौसम में गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव अड़ गई है कि जब तक उनको न्याय नही मिलेगा अनशन खत्म नहीं होगा| अनशन ख़त्म करने के मानाने पहुंचे एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी का आश्वासन भी उन्होंने ख़ारिज कर दिया है| देर शाम एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी ने गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव को उनकी समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करने को यह कहकर मनाया कि अभी चुनाव में व्यस्त हूं। आप लोग अपने शरीर को क्यो तकलीफ दे रही हो। मेरी बात पर विश्वास करके अनशन समाप्त कर दो। यह बात सुनते ही अंजली यादव भडक गई। कि आप लोग अनशन समाप्त कराकर छलावा करते है। 5 माह तक की पीडि़त महिलाओ को न्याय नही मिला है।
दूसरी तरफ अंजलि ने एलान कर दिया है कि प्रशासन चुनाव करा ले और उसके बाद न्याय देने आये लेकिन तब तक वे सब वहीँ बैठेंगे| इससे पूर्व अंजली यादव ने पुलिस अधीक्षक अंलकृता सिंह से भेट कर उन्हे ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होने शहर में हो रहे मानक पदार्थो की खुली बिक्री जुये एवं सट्टो के अडे चलने की जानकारी देकर अवगत कराया। कि पुलिस ने 17 दिन पूर्व ग्राम सातनपुर से गायब युवती ज्योति की रिपोर्ट दर्ज नही की है। और न ही मेरे चोरी के मुकद्दमें में आरोपियो को गिरफ्तार कर रही है। एसपी अंलकृता सिंह ने शहर कोतवाली आरपीयादव को तलव कर कार्रवाई न किये जाने के लिये जमकर हड़काया। श्रीमती यादव ने बताया कि वह न्याय पाने के लिये मरते दम तक अनशन करेगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]