AK की अपील पर देखते ही देखते मिले एक करोड़!

Uncategorized

arvind kaejarivalनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से टक्कर देना और कुमार विश्वास का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से मैदान में उतरना उनके समर्थकों के साथ-साथ दानदाताओं को भी खूब रास आ रहा है। यही वजह है कि केजरीवाल ने दान की अपील की तो महज 36 घंटे में पार्टी के खाते में एक करोड़ रुपये जमा हो गए।

वाराणसी पहुंचने के बाद मंगलवार को केजरीवाल ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में देश के दो बड़े नेताओं के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें, और दान के लिए मिस्ड कॉल दें। केजरीवाल ने मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर भी दिया।

फिर क्या था, केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी को 24 घंटे के अंदर-अंदर 80 लाख रुपये का चंदा मिल गया। इतना ही नहीं इसके बाद पार्टी को 22 लाख रुपले अगले 12 घंटे के भीतर दान में मिल गए। ‘आप’ वेबसाइट और ‘आप’ ट्रेंड्स के अनुसार 11 से 17 अप्रैल के बीच 443 दानदाताओं ने पार्टी को 22 लाख 68 हजार 622 रुपये का चंदा दिया। इससे पार्टी का कुल चंदा 27 करोड़ 92 लाख 94 हजार 796 रुपये का हो गया है। पार्टी को 114 देशों, 38 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों, 620 जिले से 92 हजार 970 दानदाताओं ने 12 दिसंबर के बाद ये चंदा दिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा पांच राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा से मिल रहा है। जबकि अन्य स्थानों से 4.70 करोड़ का दान मिला है।

दिल्ली- 5 करोड़

महाराष्ट्र- 4.25 करोड़

यूपी- 2.16 करोड़

कर्नाटक- 1.74 करोड़

हरियाणा – 1.61 करोड़

अन्य – 4.70 करोड़