बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने बंद कमरे में दी कार्यकर्ताओ को टयूशन

Uncategorized

ram ji lal bjp 3फर्रुखाबाद : लोक सभा चुनाव को और गति देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम जी लाल ने यंहा पहुचकर संगठन के लोगो से बैठक की | इस दौरान बीजेपी के कई नेता नजर नही आये |

bjp, kuldip ,satypalआवास विकास के एक गेस्ट हाउस में पहुचे संगठन मंत्री के लिए पहले से ही एक कमरा रिजर्व कर दिया गया था | उन्होंने गेस्ट हाउस में पहुचते ही पहले जलपान किया और उसके तुरंत बाद वार्ता शुरू कर दी |कमरे को बंद रखा गया कई पुराने पदाधिकारियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही|

जिले के प्रमुख नेताओ व लोकसभा संचालन सिमिति,विधानसभा के प्रभारियो के साथ मुख्य रूप से बैठक करते हुए श्री लाल ने कहा की चुनाव युद्ध के समान है और राजनेताओ को इसे जितना ही लक्ष्य होना चाहिए | उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को अपने बूथ, अपने मंडल व अपनी विधानसभा को जीता कर भेजना चाहिए तो चुनाव में विजय आसानी से प्राप्त की जा सकती है |

इस दौरन सिंह ओम प्रकाश ,प्रदेश मंत्री नीलिमा कटियार ,जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार,मेजर सुनील दत्त, सुशील शक्य जिला महामंत्री विमल कटियार , मिथलेश अग्रवाल ,कुलदीप गंगवार , सत्यपाल सिंह प्रांशु दत्त ,अमरसिंह खटिक ,शमसाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता ,भास्कर दत्त , जानेश गौड़ , रुपेश गुप्ता, मिडिया प्रभारी दिलीप आदि मौजूद रहे |