फर्रुखाबाद : ग्राम लालपुर में झगड़े में शराबी पति ने पत्नी पर पेचकस से हमला कर दिया। गोद में बैठी मासूम बेटी के सिर में पेचकस घुसने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लालपुर पट्टी निवासी राज मिस्त्री बृजेश जाटव मंगलवार शाम जब घर लौटा तो उसकी पत्नी शिवानी घर पर नहीं थी। जब वापस आई तो बृजेश ने उससे भला बुरा कहा। पत्नी ने कहा कि वह बड़ी पुत्री को शौच कराने खेत पर गयी थी। कुछ देर विवाद के बाद बृजेश कहीं चला गया। फिर देर शाम शराब पीकर लौटा और घर में रखे बिजली के पंखे को संभालने लगा। पेचकस उसके हाथ में था। इसी दौरान पति-पत्नी में फिर विवाद हो गया।
गुस्से में बृजेश ने पत्नी शिवानी पर पेचकस से हमला कर दिया। शिवानी की गोद में 2 माह की पुत्री गुड़िया थी। बृजेश का पेचकस गुड़िया के सिर में घुस गया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। शिवानी को भी चोटे लगीं। मासूम की मौत देख पति-पत्नी बिलखने लगे। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गये। कोतवाली से दरोगा रंजित सिंह पहुचे। शिवानी से पूछताछ करने के बाद बृजेश को हिरासत में ले लिया।