14 महीने बाद बार एसोसिएशन के सदस्यों ने ली शपथ

Uncategorized

Satish Dixitफर्रुखाबाद: बार को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्बहन अधिवक्ताओ को करना चाहिए| अधिवक्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी जनता और न्यायालय के बीच| बार एसोसिएशन ईमानदारी से काम करे और लोगों को न्याय दिलाने में मदद करे। प्रदेश के महाधिवक्ता वीसी मिश्रा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए बोल रहे थे|

Advocateफतेहगढ़ में महाधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष विपनेश कुमार सक्सेना, महासचिव संजीव पारिया, उपाध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित आदि पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। विमल कुमार वर्मा, रमेश चंद्र कटियार, विश्राम सिंह यादव, कमल हजेला, प्रभाशंकर औदीच्य आदि अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन सतीश दीक्षित ने कहा कि समाज को दिशा देने के लिए वकीलों की प्रमुख भूमिका है। 14 महीने बाद हुए शपथ ग्रहण समारोह पर सर्वोदय मंडल महामंत्री एवं अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सहित कई वकीलों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कम सपा समारोह ज्यादा था|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]