काशी: मोदी वेव को फेल करने में जुटे केजरीवाल

Uncategorized

kejriwalनई दिल्ली: बनारस का चुनावी रण इस बार कुछ खास है। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। और मोदी को चुनौती देने के लिए मैदान में हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय।

बनारस में चुनावी लड़ाई का पहला दिन, दिल्ली से पहुंचे केजरीवाल ने उसी काम से शुरूआत की जिसे करने में वो माहिर हैं। जनसभा, लोगों से सीधा संवाद, दरअसल आम आदमी से सीधे जुड़ने की कला में अरविंद माहिर हैं। तो इसके लिए तैयारियां भी कर ली गई थीं। जनसभा में जुटे लोगों में आम आदमी पार्टी की तरफ से पर्चियां बांटी गई। जिन पर लिखा था अरविंद से सीधे सवाल पूछिए।

केजरीवाल की नजर मछली की आंख पर है। वाराणसी में करीब ढाई लाख मुस्लिम मतदाता हैं यानी कुल मतदाताओं का 16 फीसदी। केजरीवाल जानते हैं कि उनका दिल जीते बिना आगे की राह आसान नहीं होगी। ये वो वोट बैंक है जो बीजेपी की राह भी मुश्किल कर सकती है। और इसकी बानगी आईबीएन7 को देखने को मिली रेवड़ी तालाब की बुनकर कॉलोनी में जहां के ज्यादातर निवासी आम आदमी पार्टी के समर्थक नजर आए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ऐसे में हैरानी नहीं होती कि बनारस पहुंचते ही केजरीवाल क्यों सबसे पहले शहर काजी से मिलने पहुंचे। यही नहीं अरविंद की रणनीति उनके सिर पर सजी टोपी से भी साफ हो रही थी जिसमें उर्दू में भी लिखा था कि मैं आम आदमी हूं।

लेकिन बनारस में अरविंद केजरीवाल के लिए परेशान करने वाली बात ये है कि 2004 को छोड़कर ये सीट 1991 से बीजेपी के कब्जे में ही रही है। मुश्किल यहीं खत्म नहीं होती, बनारस में आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं तो विरोधियों की संख्या भी कम नहीं है।