मई के आखिर तक हरिद्वार पहुंचेगीं मोदी की पत्नी!

Uncategorized

JJasoda Benनरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन इन दिनों चारधाम यात्रा पर निकली हुई हैं। उन्होंने अपनी यात्रा दक्षिण के धाम रामेश्वरम् से प्रारंभ की। द्वारिका धाम तथा जगन्नाथ पुरी धाम होते हुए बदरीनाथ धाम आएंगी।

चूंकि, बदरीनाथ धाम के कपाट मई में खुलेंगे, अत: मासांत तक उनके हरिद्वार आने की उम्मीद लगायी जा रही है। गुजरात के पंडों ने बताया कि जसोदा बेन नंगे पांव यात्रा कर रही हैं, अत: नंगे पांव आने वाले गुजरातियों के सभी दलों पर निगाह रखी जा रही है। जसोदा बेन गंगा नहाकर ही बद्रीनाथ धाम जाएंगी।

गुजरात के पंडों को मोदी का इंतजार
हरिद्वार में पूरे देश के यजमानों का रिकार्ड है। इन दिनों गुजरात प्रांत के सभी पंडे अपनी बहियां खंगाल रहे हैं ताकि मोदी के परिवार के नाम नजर आ जाएं।पंडों को उम्मीद है कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और बाबा रामदेव के आग्रह पर हरिद्वार तो अवश्य आएंगे। वह आए तो गंगा की आरती में भाग लेंगे तथा अपने पुरोहित की बही में नाम जरूर दर्ज कराएंगे।

गुजरात प्रांत के कई तीर्थ पुरोहित हरिद्वार में विद्यमान हैं। पंडित जोशी प्रसाद-शिव प्रसाद, पंडित कुंभकरण-पन्नालाल, साढे़ पांच भाई, पंडित त्रिभुवन-रविदत्त, पंडित सीताराम-बल्ली, पंडित ओमप्रकाश-तोती, पंडित नंदीशाह-हरिचंद आदि कुछ ऐसी गद्दियों के नाम हैं जहां गुजरात के यात्री अपना नाम दर्ज कराते हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ही-पोथी में खंगाल रहे मोदी का नाम
यात्रियों को उनके पंडे ही कर्मकांड कराते हैं। यात्रा पर आने वाले गुजराती भी पुरोहितों की बही में वंश और पीढ़ियां दर्ज कराते हैं। सभी पंडित बहियां खंगाल रहे हैं। बहियों का बंटवारा क्षेत्र और जातियों के आधार पर किया गया है। सभी मोदी जाति और बड़ोदरा-बड़नगर के आसपास का क्षेत्र अपनी बहियों में ढूंढ रहे हैं।

परेशानी यह है कि नरेंद्र मोदी ने कभी अपना नाम बही में दर्ज नहीं कराया। सो, इनके दादा-परदादा के नाम इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश की जा रही है। अभी तक केवल पिता का नाम मिल पाया है। पुराहितों को उम्मीद है कि मोदी की पीढ़ी किसी न किसी बही में मिल जाएगी और वे जब भी पीएम बनकर हरिद्वार आएंगे, उन्हें मोटी दक्षिणा जरूर मिल जायेगी।