गुजरात दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टाल गए नरेंद्र मोदी

Uncategorized

modiगुजरात में 2002 के दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टालते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कहा कि उनसे माफी मांगने के बारे में कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखजोखा देना चाहिए.

मोदी से एक टीवी चैनल से इंटरव्‍यू के दौरान पूछा गया था कि उनसे राज्य में हुए दंगों के बारे में माफी मांगने को कहा जाता है जो उनके मुख्यमंत्री काल में हुए थे. गुजरात दंगों के विषय में कई तरह के आरोप हैं, आपने खेद प्रकट किया है लेकिन माफी नहीं मांगा, ये लोग आपसे माफी मांगने को कह रहे हैं.
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मोदी ने इस पर सवाल किया कि ये कौन लोग हैं? क्या ये कांग्रेस है? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया. किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की. कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए.

‘किसी को नहीं खतरा’

गुजरात के सीएम से यह पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उन बयानों से सहमत है कि मोदी देश के लिए खतरा हैं. मोदी ने सवाल किया, ‘क्या आप खतरे में हैं? मैंने 10 वर्ष के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को इस तरह से बोलते नहीं सुना.’

मोदी ने कहा कि वह पिछले 12 से 15 साल से मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा कर रहे हैं. अगर कोई खतरा होता तब गली मोहल्ले में रहने वालों को भी होता.

मोदी की नहीं, बीजेपी की लहर

मोदी लहर के बारे में एक सवाल के जवाब में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘बीजेपी की लहर है, मोदी लहर नहीं. मोदी पार्टी से बड़ा नहीं है.’ उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए इस चुनाव में 300 सीटें जीतेगी.

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को पसंद की सीट नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ‘मैं सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं करता.’