फायरिग व मारपीट में पिता पुत्र सहित तीन घायल

Uncategorized

गोलीफर्रुखाबाद : जमींन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट व फायरिग के मामले में गांव नगला उम्मेद निवासी पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गये। थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करकार्यवाही जाँच शुरु कर दी है |फायरिग की घटना से दहशत का माहौल बन गया |

थाना नवावगंज के ग्राम नगला उम्मेद निवासी द्रोण सिंह का गांव के वीरपाल सिंह से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन पर द्रोण सिंह ने बीस दिन पूर्व नीव खुदवाकर निर्माण कराना शुरू कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी थी। इसी रंजिश को लेकर वीरपाल सिंह व उनके परिजनों ने सोमवार रात द्रोण सिंह के घर के बाहर आकर गाली गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट होने लगी। आरोप है कि द्रोण सिंह को बचाने आये उसके भाई बलराम सिंह को तमंचे की बटों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। अन्य परिजनों के इकट्ठा होने पर वीरपाल व राजेंद्र सिंह ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। एकाएक फायर होने से अफरा तफरी मच गयी।

गोली द्रोण सिंह की पीठ व उनके चौदह वर्षीय पुत्र मोनू की बांह में लगी। इससे दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। मौका पाकर हमलावर भाग गये। परिजन घायलों को लेकर मध्य रात्रि थाने लेकर पहुंचे। वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चिकित्सक न होने से घायलों को लोहिया रिफर कर दिया गया। सुबह पुन: घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। थाना पुलिस ने घायल द्रोण सिंह की तहरीर पर वीरपाल, समरपाल, रामपाल एवं राजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।