नई दिल्ली: एक ताजा स्टडी से साफ हुआ है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल समाचार चैनलों पर प्राइम टाइम में सबसे ज्यादा छाए रहे। जबकि भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राहुल गांधी इस मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
सीएमएस मीडिया लैब द्वारा पांच समाचार चैनलों का अध्ययन किया गया। स्टडी के अनुसार, एक से 15 मार्च के बीच प्राइम टाइम (शाम आठ बजे से 10 बजे तक) में केजरीवाल से संबधित खबरें कुल 429 मिनट दिखाई गईं, जो प्राइम टाइम का 28.19 फीसदी रहा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इसी अवधि में नरेंद्र मोदी से संबंधित खबरें 356 मिनट दिखाई गईं, जो कुल प्राइम टाइम का 23.98 फीसदी रहा। वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी से संबंधित खबरों में 72 मिनट का समय दिया गया, जो कुल प्राइम टाइम का 4.76 प्रतिशत रहा। स्टडी में आज तक, एबीपी न्यूज, जी न्यूज, एनडीटीवी 24-7 और सीएनएन-आईबीएन को शामिल किया गया।
सीएमएस मीडिया लैब ने कहा कि राहुल को केजरीवाल से छह गुना कम और मोदी से पांच गुना समय दिखाया गया। स्टडी से लोकसभा चुनाव-2014 को लेकर कही जा रही बात की मीडिया मोदीमय हो चुका है, गलत साबित होती है, क्योंकि इस मामले में केजरीवाल सबसे आगे हैं।
हालांकि राजनीतिक दलों की बात करें तो सर्वाधिक कवरेज बीजेपी को दिया गया है, जबकि दूसरे स्थान पर आप और तीसरे स्थान पर कांग्रेस है।