वोट डालने को घर घर दस्तक देंगे बीएलओ

Uncategorized

DM SPफर्रुखाबाद: चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन की कोशिश है की मतदान का प्रतिशत बढ़े| हर वोटर को वोट डालने के लिए उत्साहित किया जाए| कायमगंज की तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मतदान के दिन 12 बजे तक यदि 20-25 प्रतिशत मतदान होता है तो बीएलओ घरों से मतदाताओं को बुलाकर लाएंगे। जनपद में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने कहा कि 24 अप्रैल को मतदान के दिन बीएलओ व संबंधित कर्मचारियों का यह लक्ष्य होना चाहिए कि 12 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो जाये। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ 19 अप्रैल को अपने क्षेत्रों की मतदाता पर्चिया घर-घर जाकर पहुंचा दें। मतदान के एक दिन पहले बूथ पर बिजली, पानी, फर्नीचर आदि व्यवस्थायें पूरी होनी चाहिए। पोलिंग पार्टी के रहने की व्यवस्था लेखपाल करेंगे। किसी भी ग्रामीण के घर से बिस्तर भोजन नहीं आना चाहिए। भोजन की व्यवस्था मिड डे मील बनाने वाली रसोइया करेंगी। मतदान के दिन बीएलओ हैल्प डेस्क पर बैठेगे व ऐसे मतदाताओं जिनकी मतदाता पर्ची खो गयी हो, उन्हे पर्ची बनाकर देंगे। मतदान केंद्र से 200 मीटर पर चूना डालकर सीमा रेखा बनायी जायेगी। इसके अंदर किसी पार्टी का बिस्तर या अवाछित लोग नहीं रहेगे। एसपी अलंकृता सिंह ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दिन किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। मतदान कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग करते हुए शाति व्यवस्था बनाये रखने को पूरी निष्ठा से कार्य करें। अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ, उपजिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद पाडेय, सीओ एके रावत ने भी बीएलओ, सुपरवाइजरों व पुलिस कर्मियों को मतदान संबंधी दिशा निर्देश दिये।