नई दिल्ली: बारू की किताब को लेकर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी यूपीए सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि किताब ने कांग्रेस को बेपर्दा किया है। मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने काफी पतन देखा। किताब में उसी सच्चाई को बयान किया गया है। हमने एक ऐसा हादसा झेला है जिसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया। जिस शख्स ने ये किताब लिखी है वो पीएमओ में महत्वपूर्ण पद पर थे। उनका कहना है कि पास होने से पहले फाइलें सोनिया मैडम के पास जाती थी। इसके बाद ही वो प्रधानमंत्री के पास भेजी जाती थी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
उधर संजय बारू के दावों को पीएमओ के बाद अब वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी खारिज किया है। चिदंबरम ने इस आरोप को गलत बताया है कि सरकार का नियंत्रण सोनिया गांधी के पास था। उधर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम के मीडिया सलाहाकार रहने के दौरान संजय बारु अपनी सीमाओं से बाहर जाकर काम कर रहे थे। लेकिन आईबीएन 7 से खास बातचीत में संजय बारू ने दोहराया कि उन्होंने किताब में कुछ भी गलत नहीं लिखा।
इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय भी बारू की किताब को कोरी कल्पना करार दे चुका है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने तो संजय बारू के दावों को कानूनी नजरिए से जांचने तक की चेतावनी दे दी है, लेकिन बारू अपनी बात पर अडिग हैं। आईबीएन7 से खास बातचीत में उऩ्होंने दोहराया कि किताब में कुछ गलत नहीं है। दरअसल संजय बारू की किताब ने चुनाव के नाज़ुक वक्त पर बीजेपी को सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमले का बारूद थमा दिया है। ऐसे में इस किताब की टाइमिंग को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।