फर्रुखाबाद: कहाँ तक पुजाओगे पौवा और अद्धा| अब पूरा टैंकर ही हाजिर है मतदाताओ को नशे में टुन्न करने के लिए| मेरापुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर से लगे एटा जनपद के गावो से अभी तक बोरी दो बोरी माल आ रहा था| मगर इस बार टैंकर ही भेज दिए गए है| लोक सभा चुनाव के करीब आते ही मतदातो को सोम रस का पान कराने की पूरी तैयारी चल रही है| जंहा एक तरफ मतदाताओ को रिझाने के लिए बाहर से बड़े चेहरे बुलाये जा रही है| तो वही मतदातो को रिझाने के लिए दारू तक बाहर से मंगाई जा रही है | बीती आधी रात को पुलिस से आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से एल्कोहल से भरे टैंकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वैसे भी फर्रुखाबाद का इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है| परीक्षा एक बार फिर से मतदाताओ की है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि ग्राम निसाई में बाला जी के भट्टे के पास एक टैंकर नम्बर यूण्पीण् 22 टीण् 5421 जो सरकारी डिस्टलरी नानपारा बहिराइच से राजस्थान गंगानगर शुगर मील बीकानेर के लिये लगभग 25 हजार लीटर लिकर पूरा टैंकर भरकर जा रहा थाए उसका चालक अवैध तरीके से निर्धारित मार्ग से हटकर उस ईंट भट्टे के पीछे छिपकर अवैध तरीके से एल्कोहल शराब तस्करों को निकाल कर दे रहा हैए शीघ्रता करने पर पकड़ा जा सकता है चूँकि मुखबिर ने टैंकर में भरी एल्कोहल को सरकारी बताया अतः आबकारी विभाग के अधिकारियो को भी सूचना देकर बुलाया गया। सूचना पर मोहम्मदाबाद पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो पुलिस पार्टी को देखते ही ट्रक चालक व करीब 8.10 आदमी भागने में सफल हो गये तथा 02 व्यक्तियों को मौके से पकड़ा गया। गिरफ्तार किये हुए व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग टैंकर चालक से मिलकर चोरी से टैंकर से एल्कोहल निकाल कर मिलावट करके बेचते है। यह चुनावी समय चल रहा है शराब की माँग अधिक है तथा उन्होने बताया कि यह टैंकर में भरी एल्कोहल सरकारी है। आबकारी विभाग के अधिकारियो की जाँच से भी उक्त टैंकर चालक द्वारा अवैध तरीके से सरकारी डिस्टलरी से धोखा.धड़ी कर अवैध रुप से निर्धारित मार्ग से हटकर टैंकर से करीब 950 लीटर लिकर 23 पिपियों में भरा तथा 06 पिपियाँ खाली बरामद की गयी। इस प्रकार टैंकर के चालक द्वारा डिस्टलरी से धोखा.धड़ी कर भट्टे के पीछे छुपकर अवैध रुप से एल्कोहल बेचना तथा एल्कोहल को 02 गाड़ियों एक सफेद बोलेरो नण्यूपी 82 एस 1839 तथा टाटा सूमो गोल्ड यूपीण्76 पीण् 3178 में भरकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाना मोहम्मदाबाद पर मुण्अण्संण्175ध्14 धारा 60ध्72 आबकारी अधिनियम एंव 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण.
1 टैंकर जिसमें लगभग 25 हजार लीटर सरकारी लिक्वर।
2ण् एक सफेद बोलेरो नण्यूपी 82 एस 1839
3ण् एक टाटा सूमो गोल्ड यूपीण्76 पीण् 3178