स्टेशन उड़ाने की दी धमकी

Uncategorized

लखनऊ|| चारबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी सातवीं के छात्र विशाल यादव (१५) ने दी थी। जीआरपी ने उसे चिनहट से गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेज दिया है। पूछताछ में विशाल ने बताया कि, ये सिमकार्ड उसे पड़ा मिला था। उसने मजाक में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी थी।

जीआरपी के दारोगा मनोज मिश्रा ने बताया कि, जिस नंबर (८००९८३०३४८) से धमकी दी गई थी उसे सर्विलांस पर लगाया गया था। ये सिमकार्ड हरदोई निवासी मुन्नीलाल का था। मुन्नीलाल से पूछताछ करने पर पता चला कि, कई दिन पहले लखनऊ में उसका मोबाइल फोन गिर गया था। जबकि जीआरपी ने पहले बताया था, कि ये सिमकार्ड फर्जी नाम-पते पर खरीदा गया था। उधर, गुरुवार को सेलफोन ऑन होने पर उसकी लोकेशन चिनहट में मिली, जिसके बाद जीआरपी के उपनिरीक्षक के एम शर्मा, कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह व मानवेंद्र सिंह की टीम ने विशाल को पकड़ लिया।

पूछताछ में विशाल ने कबूला कि उसने मजाक-मजाक में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी थी। चिनहट स्थित शांति निकेतन स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाले विशाल के पिता एके यादव एक ठेकेदार के यहां मुंशी हैं।