सलमान की सभा में भाजपाइयो का खलल, जरनेटर के तार काटे, माहौल बिगाड़ने का प्रयास

Uncategorized

BJP RAMVEERफर्रुखाबाद: देर रात कादरीगेट पर एक नुक्कड़ सभा के दौरान विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की सभा में खलल डालने का प्रयास किया गया| भाजपाई अपने मोहल्ले में हो रही जनसभा में कुछ साथियो के साथ पहुचे और हर हर मोदी के नारे लगाने लगे| भाजपाइयो ने सलमान का विरोध कर उनका घेराव भी किया| जरनेटर के तार काट दिए| सलमान को अंधेरे में केवल पैट्रोमेक्स की रोशनी में भाषण देना पड़ा। यही नहीं वापसी में विरोध के लिए खड़े भाजपाइयों का रुख देखते हुए सलमान को घरों- घरों दूसरे रास्ते से निकाला गया। सूचना देने के काफी देर पहुची पुलिस ने सख्ती दिखाकर लोगों को अलग- अलग कर दिया। भीड़ में विकलाग पार्टी के कुछ समर्थक भी पहुचे थे विरोध करने|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद में सभाओं के दौरान लोगों के प्रबल विरोध का सामना करना पड़ा। गुस्साये लोगों ने सलमान को उस समय घेर लिया जिस समय वह कादरी गेट पर सभा में भाषण देने जा रहे थे। श्री खुर्शीद जैसे- तैसे सभा में पहुंचे। सभा के दौरान भी भाजपाई सामने खड़े होकर सलमान खुर्शीद वापस जाओ और हर हर मोदी के नारे रहे। यही नहीं सभा स्थल पर लगे जनरेटर के तार किसी ने काट दिए| सलमान और उनके बेटे जफर को अंधेरे में भाषण देना पड़ा। इस दौरान चुनाव प्रचार करके आये पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनन्त मिश्रा की कारें भी जाम में फंसी रहीं। विरोध को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी और सलमान को घरों से होते हुए दूसरे रास्तों से निकाला गया।

विरोध करने पहुचे भाजपा नगर महामंत्री रामवीर शुक्ला ने बताया कि सलमान खुर्शीद ने पिछले पांच सालों में कोई काम नहीं किया। उन्होंने वोट लेकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। इस चुनाव में उन्हें इसके लिए सबक सिखाया जायेगा।

वहीँ कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पास कोई मुद्दा न होने कारण साम्प्रदयिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है| मगर फर्रुखाबाद का इतिहास गवाह है कि यहाँ ये सब नहीं चलता| वहीँ समाज के अन्य वर्गों में भी इस प्रकार किसी के चुनाव प्रचार में खलल डालने की कोशिश की भर्त्स्ना की जा रही है|